अतीक और उसके गैंग की पूरी रूप रेखा अब पुलिस के पास है. पुलिस की तफ्तीश कहती है कि अतीक के गैंग में 135 गुर्गे हैं जिनमें से गुड्डू मुस्लिम एक है. लेकिन अतीक का सारा काला कारोबार कैसे चलता है इसका भी खुलासा हो चुका है. पता ये भी चल चुका है कि उसके कारोबार में कौन कौन क्या क्या रोल निभा रहा था.