उमेश पाल हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा किया गया है. बरेली जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ से 11 फरवरी को असद समेत 9 गुर्गों की मुलाकात हुई थी. असद और उसके दोस्त अजहर की आईडी पर गुर्गों मिलवाया गया. इसमें जेल के सिपाही शिव हरि अवस्थी की भूमिका सामने आ रही है जिसने कानून को ताक पर रख कर मुलाकात करवाई. एक आईडी पर तीन लोगी ही मुलाकात कर सकते हैं.
Umesh Pal murder case has been witnessing various new updates every day. As per the sources, on February 11, 9 operatives including Asad met Atiq's brother Ashraf, who is lodged in Bareilly Jail. The operatives were introduced on the ID of Asad and his friend Azhar. Watch complete report.