भारत में लाशों को छुपाने और ठिकाने लगाने के लिए रोजमर्रा की चीजों का इस्तेमाल बढ़ रहा है. तंदूर, कुकर, बैग, बेड बॉक्स, ईंट की भट्टी, सेप्टिक टैंक, दीवार, ताबूत और फ्रिज जैसी चीजों में लाशें छुपाई जा रही हैं. देखें देश में हुए ऐसे संगीन मामले, जिनमें मोहब्बत की लाश छिपाने के लिए सबसे अजीबोगरीब ठिकाने अपनाए गए.