scorecardresearch
 
Advertisement

पहले लूट फिर दोस्त को घायल कर छात्रा के साथ गैंगरेप, देखें Crime की बड़ी खबरें

पहले लूट फिर दोस्त को घायल कर छात्रा के साथ गैंगरेप, देखें Crime की बड़ी खबरें

उत्तर प्रदेश की एक छात्रा के साथ मैसूर में गैंगरेप का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक चामुंडी पहाड़ियों की तलहटी में 6 लोगों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया. जानकारी के मुताबिक छात्रा अपने दोस्त के साथ लौट रही थी, रास्ते में आरोपियों ने उसे रोका, उनसे पैसे छीनने की कोशिश की और फिर छात्रा के दोस्त को घायल कर छात्रा से गैंगरेप किया. पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए एसआईटी बना दी है और कहा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें क्राइम सुपरफास्ट.

A student in Karnataka's Mysuru city was gang-raped and her friend was thrashed on Tuesday night. The FIR mentioned that a group of men surrounded the couple and asked for money while they were returning from Chamundi Hills. When they refused to pay, two of them allegedly raped the woman while the others thrashed the friend.

Advertisement
Advertisement