उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक छात्रा से 6 दिनों तक हैवानियत का हैरान करने का मामला सामने आया है. लड़की 29 मार्च को गायब हुई थी और वह 4 अप्रैल को बेसुध हालत में बरामद की गई. आरोप है कि इन छह दिनों में उसके साथ 23 लोगों ने रेप किया. इस दौरान छात्रा को ड्रग्स देकर नशे में रखा गया. मामले में पुलिस जांच कर रही है.