scorecardresearch
 
Advertisement

Dawood Ibrahim is in Pakistan: इकबाल कासकर ने बताया अपने भाई दाऊद इब्राह‍िम का सही पता

Dawood Ibrahim is in Pakistan: इकबाल कासकर ने बताया अपने भाई दाऊद इब्राह‍िम का सही पता

1980 और 90 के दशक में बॉम्बे अंडरवर्ल्ड के बेताज बादशाह रहे इस डॉन को भारत की पुलिस और कई एजेंसियां आज भी ढ़ूंढ रही है. इस डॉन के पीछे इंटरपोल की पुलिस भी लगी हुई है, उसके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है. लेकिन वो कहां है, क्या कर रहा है, इसका आज भी किसी को पता नहीं चल पाया है.. वो आखिर कहां छिपा है. ये सवाल अक्सर उठते रहते हैं. कई बार उसके पाकिस्तान में छिपे होने की बात कही जाती है.

Advertisement
Advertisement