scorecardresearch
 
Advertisement

Sushil Kumar ज‍िस स्टेड‍ियम में थे OSD, वहां ऐसा क्या हुआ क‍ि बन गए इनामी मुलजिम

Sushil Kumar ज‍िस स्टेड‍ियम में थे OSD, वहां ऐसा क्या हुआ क‍ि बन गए इनामी मुलजिम

ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या का आरोप है. सागर की मौत के साथ ही पूरे खेल जगत और खास कर कुश्ती की दुनिया में हड़कंप मच गया. इसकी दो वजहें थी-एक तो खुद सागर का जूनियर कुश्ती चैंपियन होना और दूसरा क़त्ल में सुशील कुमार की भूमिका सामने आना. पुलिस की मानें तो सुशील और उनके साथी सागर को अगवा कर अपने साथ दिल्ली के मॉडल टाउन इलाक़े में मौजूद छत्रसाल स्टेडियम में लेकर गए. छत्रसाल स्टेडियम यानी वो जगह जिसे देश में कुश्ती का सबसे बड़ा केंद्र कहें तो ये गलत नहीं होगा. खुद सुशील कुमार ने ना सिर्फ़ इसी छत्रसाल स्टेडियम में साल दर साल कुश्ती की प्रैक्टिस की, बल्कि एक के बाद एक कई खिताब जीतने के बाद वो इसी छत्रसाल स्टेडियम में ओएसडी के तौर पर भी तैनात रहे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement