scorecardresearch
 
Advertisement

रेसलर निशा हत्याकांड: मुख्य आरोपी पकड़ा गया, देखें कोच कैसे बन गया कातिल!

रेसलर निशा हत्याकांड: मुख्य आरोपी पकड़ा गया, देखें कोच कैसे बन गया कातिल!

सोनीपत की रहनेवाली 20 साल की जूनियर रेसलर निशा दहिया के मर्डर मामले में दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली के द्वारका इलाके से हिरासत में लिया गया. दोनों आरोपी हत्याकांड के बाद मौके से फरार हो गए थे. आरोपी कोच पवन और सचिन दोनों पकड़े गए. दिन दहाड़े हुए इस मर्डर से गांव हलालपुर और सोनीपत में सनसनी मच गई. आनन-फानन में पुलिस का बड़ा लवाज़मा मौके पर पहुंचा और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई. जिसका नतीजा रहा कि हत्या के कुछ दिनों में मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई. देखें वीडियो.

A day after a female wrestler & her brother were shot dead at a wrestling academy in Sonipat, the two accused have been arrested by police on Friday. This after wrestler Nisha Dahiya's father Dayanand accused her coach - Pawan and his associates of murder. The cold-blooded murder had sparked violence on Wednesday. Angry villagers set fire to the wrestling academy. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement