scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रहा था बेटा, मां ने प्रेमी से करवाई हत्या

प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रहा था बेटा, मां ने प्रेमी से करवाई हत्या
  • 1/10
पति दिल्ली में काम करता था और पत्नी अपने पांच साल के बेटे के साथ घर में अकेली रहती थी. उनका दूसरा बेटा हॉस्टल में पढ़ता था. इस दौरान पत्नी के किसी से प्रेम संबंध बन गए. लॉकडाउन में जब बेटा हॉस्टल से आकर घर में रहने लगा तो उसके सामने मां का भेद खुल गया. कलयुगी मां ने भेद खुल जाने के डर से अपने प्रेमी से बेटे को ही मरवा दिया. यह सनसनीखेज घटना बिहार के गोपालगंज की है.
प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रहा था बेटा, मां ने प्रेमी से करवाई हत्या
  • 2/10
गोपालगंज पुलिस ने रविवार को ऐसी घटना का खुलासा किया है, जिसमें मां ने अपने प्यार के लिए अपने रास्ते के सबसे बड़े कांटे अपने ही बेटे को अपने प्रेमी से मौत के घाट उतरवा दिया. गोपालगंज जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर कटेया थाने के देउरियां गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली यह घटना घटी.
प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रहा था बेटा, मां ने प्रेमी से करवाई हत्या
  • 3/10
10 मई को 12 साल के किशोर मनीष कुमार की हत्या की जांच करने जब पुलिस उसके घर पहुंची तो मृतक मनीष की मां धर्मशिला देवी बेटे के हत्यारों को पकड़ने व उसे न्याय दिलाने के लिए पुलिस से गुहार लगा रही थी.
Advertisement
प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रहा था बेटा, मां ने प्रेमी से करवाई हत्या
  • 4/10
इस मां के आखों में बहते आंसू को देख किसी के भी आंखों से आंसू निकल जाएंगे क्यों आखिर वह एक मां है. जिसने अपने 12 वर्ष के बेटे को खो दिया है.

प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रहा था बेटा, मां ने प्रेमी से करवाई हत्या
  • 5/10
उस समय मृतक की मां ने पुलिस के सामने यह आशंका जताई थी कि पट्टीदारों ने उसके बेटे को दुश्मनी में मार दिया है. उनका पट्टीदारों से अक्सर झगड़ा रहता था.
प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रहा था बेटा, मां ने प्रेमी से करवाई हत्या
  • 6/10
इसी मां ने अपने मासूम बच्चे बेटे की हत्या इसलिए करवा दी थी क्योंकि उसका प्रेम संबंध भोरे थाने के तिलक डूमर गांव के चंदेश कुमार से था. (Demo Photo)
प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रहा था बेटा, मां ने प्रेमी से करवाई हत्या
  • 7/10
बताया जाता है कि मृतक मनीष दो भाई थे. पिता दिल्ली में काम करते हैं. मनीष एक निजी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था लेकिन लॉकडाउन के दौरान वह अपने घर आया था. (Demo Photo)
प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रहा था बेटा, मां ने प्रेमी से करवाई हत्या
  • 8/10
मनीष की मां अपने 5 साल के बेटे साथ अकेली रहती थी. इसी बीच उसके प्रेमी चंदेश कुमार से संपर्क हुआ और दोनों प्रतिदिन रात में मिलते थे. एक दिन उसका बेटे मनीष ने उसे आपत्तिजनक हालत में देख लिया. (Demo Photo)
प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रहा था बेटा, मां ने प्रेमी से करवाई हत्या
  • 9/10
इसके बाद मनीष की मां को इस बात का डर सताने लगा कि कहीं हमारे खेल का भंडाफोड़ न हो जाये, इसको लेकर उसने अपने ही प्रेमी चंदेश कुमार से हत्या करवा दी. महिला के प्रेमी ने भी माना कि तीन महीने से उसका महिला के साथ प्रेम संबंध था. (Demo Photo)
Advertisement
प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रहा था बेटा, मां ने प्रेमी से करवाई हत्या
  • 10/10
गोपालगंज एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस हत्या के मामले की जांच कर रही थी. जांच में सामने आया कि मां के द्वारा ही अपने पुत्र की निर्मम हत्या कराई गई थी. यह हत्या अपने दोस्त से मिलकर कराई थी. दोनों के बीच कुछ आपसी रिश्ता था. हत्या में शामिल दोनों लोग गिरफ्तार हैं.
Advertisement
Advertisement