उसके बाद मुझे थोड़ा होश आया और डरते हुए कहा कि मुझे मेरे माता-पिता का दस लाख रुपये व पांच किलो-चांदी व कागज लौटा दो. आप मेरे रिश्ते में मामा लगते हो परंतु उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी और उसके बाद मुझे नशे की हालत में चंडीगढ़ कोर्ट ले गया. वहां पर कोर्ट में मेरे से जबरदस्ती डरा-धमका कर कई कागजों पर हस्ताक्षर करवाए. उस कागज पर क्या लिखा-पढ़ी की, पढ़कर नहीं बताया.
उसके बाद चितोडा गांव में असरू के घर वापिस ले आए . फिर मुझे थोड़ा होश आया तो असरू व परवेज दोनों किसी से बात कर रहे थे कि हमने कोर्ट से कागज तैयार करवा लिये हैं. फिर मैंने डरते हुए कहा कि आपने मेरा रेप किया है. आप ऐसा क्यों कर रहे हो. फिर उन्होंने मुझे धमकाया और मारने की धमकी दी. फिर मेरे साथ जबरदस्ती अपनी मर्जी के अनुसार नशे की हालत में वीडियो बनवाए गए और कहा कि हमने तेरी अश्लील वीडियो बना रखी है. यदि कुछ ज्यादा किया तो वीडियो वायरल कर देंगे. (Demo Photo)