scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

पिता ने ढाई साल में की अपने 5 बच्चों की हत्या, वजह जानकर खौफ में लोग

पिता ने ढाई साल में की अपने 5 बच्चों की हत्या, वजह जानकर खौफ में लोग
  • 1/7
एक निर्दयी बाप ने ढाई साल में अपने पांच बच्चों की हत्या कर दी और किसी को खबर तक नहीं हुई. मामला तब खुला जब हाल ही में 2 बच्चियों का शव एक नहर में मिला. जब पंचायत में यह बात पता चली तो पूरे गांव में खौफ पसर गया. हैरान कर देने वाली यह घटना राजस्थान के जींद जिले की है. (प्रतीकात्मक फोटो)
पिता ने ढाई साल में की अपने 5 बच्चों की हत्या, वजह जानकर खौफ में लोग
  • 2/7
जींद में जुम्मा नाम के एक शख्स ने ढाई साल में एक-एक करके अपने सभी 5 बच्चों की हत्या कर डाली. घटना जींद के सफीदों के डिडवाड़ा गांव की है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)
पिता ने ढाई साल में की अपने 5 बच्चों की हत्या, वजह जानकर खौफ में लोग
  • 3/7
17 जुलाई को जुम्मा की दो लड़कियां मुस्कान और निशा गायब हुईं. खुद पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. तीन दिन बाद हांसी-बुटाना लिंक नहर से दोनों बच्चियों के शव बरामद हुए. इन दोनों बच्चियों की मौत कैसे हुई? पुलिस इस बारे में जांच कर रही थी.(प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
पिता ने ढाई साल में की अपने 5 बच्चों की हत्या, वजह जानकर खौफ में लोग
  • 4/7
करीबन ढाई साल पहले भी जुम्मा के 2 बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. उसके एक साल बाद एक अन्य बेटे की भी मौत हो गई थी. इन तीनों की मौत कैसे हुई थी, आज तक किसी को पता नहीं था. पिछले ढाई साल में जुम्मे के सभी पांचों बच्चों की मौत हो चुकी थी. (प्रतीकात्मक फोटो)
पिता ने ढाई साल में की अपने 5 बच्चों की हत्या, वजह जानकर खौफ में लोग
  • 5/7
शुक्रवार को गांव की पंचायत के सामने खुद जुम्मा पेश हुआ और उसने पंचायत के सामने अपना गुनाह कबूला किया. इस निर्दयी बाप ने कहा कि पांचों बच्चों की हत्या का वह खुद ही जिम्मेदार है. पता चला है कि वह किसी कैथल के तांत्रिक के संपर्क में था. (प्रतीकात्मक फोटो)
पिता ने ढाई साल में की अपने 5 बच्चों की हत्या, वजह जानकर खौफ में लोग
  • 6/7
वहीं सारा मामला सामने आने के बाद उसकी पत्नी रीना ने कहा कि ऐसे हत्यारे को फांसी की सजा मिलनी चाहिए या फिर उसे सरेआम गोली मार दें. पंचायत ने पुलिस को बुलाकर आरोपी बाप को उनके हवाले किया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस हत्यारे पिता से पूछताछ कर रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)
पिता ने ढाई साल में की अपने 5 बच्चों की हत्या, वजह जानकर खौफ में लोग
  • 7/7
पूरे मामले के सामने आने के बाद से गांव में दहशत का माहौल है तो वही जुम्मा की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने राहत की सांस भी ली है. फ़िलहाल पुलिस इस मामले में कुछ नहीं बोल रही. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
Advertisement