scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

बेंगलुरु में पत्नी का कत्ल, कोलकाता में सास को मारी गोली, फिर सुसाइड

बेंगलुरु में पत्नी का कत्ल, कोलकाता में सास को मारी गोली, फिर सुसाइड
  • 1/6
पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट पति-पत्नी में अनबन इतनी बढ़ गई कि पति ने हैरान कर देने वाला कदम उठाया. उसने बेंगलुरु में अपनी पत्नी का कत्ल किया और फिर कोलकाता में आकर सास को गोली मार दी. उसके बाद 67 पेज का सुसाइड नोट लिखकर खुद को भी गोली मार ली. (प्रतीकात्मक फोटो)

बेंगलुरु में पत्नी का कत्ल, कोलकाता में सास को मारी गोली, फिर सुसाइड
  • 2/6
बेंगलुरु में रह रहे अमित अग्रवाल सोमवार शाम को कोलकाता में फूलबागान इलाके में अपने ससुराल आए. वह बेंगलुरु से फ्लाइट पकड़कर कोलकाता आए थे. (प्रतीकात्मक फोटो)
बेंगलुरु में पत्नी का कत्ल, कोलकाता में सास को मारी गोली, फिर सुसाइड
  • 3/6
जब उनकी ससुराल में सास से बातचीत चल रही थी तो बातचीत के दौरान ही अमित ने अपनी सास ललिता ढांढनिया को गोली मार दी. उस समय ससुर सुभाष ढांढनिया भी घर में में थे. जैसे ही उन्होंने गोली की आवाज सुनी तो डर कर कमरे से बाहर भागे. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
बेंगलुरु में पत्नी का कत्ल, कोलकाता में सास को मारी गोली, फिर सुसाइड
  • 4/6
सुभाष ढांढनिया ने अपने पड़ोसी की शरण ली. उन्होंने फूलबागान पुलिस स्टेशन को सूचित किया. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और रूम के अंदर घुसी. पुलिस ने देखा कि अंदर अमित का शव खून से लथपथ बेड पर पड़ा है और पिस्तौल फर्श पर पड़ी थी. (प्रतीकात्मक फोटो)
बेंगलुरु में पत्नी का कत्ल, कोलकाता में सास को मारी गोली, फिर सुसाइड
  • 5/6
पुलिस ने वहां से 67 पेज का सुसाइड नोट भी बरामद किया जिसमें उसने हत्या और आत्महत्या की पूरी कहानी लिखी है. सुसाइड नोट के अनुसार, वह अपनी पत्नी शिल्पी अग्रवाल की हत्या कर बेंगलुरु से कोलकाता आया था. शिल्पी भी चार्टर्ड अकाउंटेंट थी और उन दोनों के बीच तलाक का केस चल रहा था. (प्रतीकात्मक फोटो)
बेंगलुरु में पत्नी का कत्ल, कोलकाता में सास को मारी गोली, फिर सुसाइड
  • 6/6
कोलकाता ईस्टर्न सबअर्बन डिविजन के डीसीपी अजॉय कुमार प्रसाद ने बताया कि थाने में सूचना आई थी कि एक शख्स ने अपनी सास को गोली मार दी है. ससुर ने बाहर से दरवाजा बंद कर पुलिस से मदद मांगी थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो अंदर अमित की भी डेडबॉडी पड़ी थी जिसने सास को गोली मारी थी. वहां से एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें क्लेम किया गया था कि वह बेंगलुरू में अपनी पत्नी का कत्ल करके आया है. इस पूरे मामले की जांच चल रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
Advertisement