बिहार के सुपौल में जमीन विवाद में भाई द्वारा भैया-भाभी को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. घटना सुपौल सदर थाना क्षेत्र के चकला निर्मली की है जहां मृतक रामचंद्र मुखिया के बेटी ने बताया कि उसके चाचा ने ही जमीन की लालच में उसके माता-पिता को घर में सोते हुए जिंदा जला दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)
2/6
बच्चों का कहना है कि उसके चाचा रामलखन मुखिया जमीन को लेकर विवाद करते थे और कई बार यह धमकी भी दी जाती थी कि जिंदा जलाकर मार देंगे. इसी बीच देर रात उसके चाचा-चाची ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
3/6
हालांकि घटना की सूचना पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. शव 90 फीसदी से अधिक जल चुका है. इस वजह से पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा अब पुलिस एफएसएल की टीम से मदद लेने की बात कह रही है जो जल्द ही पहुंच कर मामले की जांच करेगी. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
4/6
वहीं, पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना ले जाने के दौरान लोगों ने हत्यारे भाई की पिटाई भी कर दी. आरोपी को थाने में लाकर पूछताछ की गई. सदर थाने की पुलिस कई पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)
5/6
मृतक की बेटी रानी ने बताया कि उसके चाचा ने ही उसके मां-बाप को घर में बंद कर जिंदा जला दिया. चाचा के डर से ही वह खुद पड़ोसी के यहां रहा करती थी. वहीं उसकी छोटी बहन भी अपनी मौसी के यहां रहती है. अकेले पाकर उसके चाचा-चाची ने घटना को अंजाम दिया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
6/6
मामले में सदर डीएसपी विद्यासागर ने बताया प्रथम दृष्टया जमीनी विवाद में भाई द्वारा भाई का हत्या प्रतीत होता है. पुलिस द्वारा गहन पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात कही. (प्रतीकात्मक फोटो)