आरोपी महिला के पति ने बताया कि उसकी 3 दिन से तबीयत खराब थी जिसके चलते वह साड़ी नहीं दिला पाया. पति राहुल, कासिमपुर पावर हाउस में एक निजी फैक्ट्री में मजदूरी करता है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. खुद वीडियो में आरोपी महिला बच्ची को पटक रही है और वह भी कह रही है कि जिस दिन तू पैदा हुई थी, मेरे लिए उसी दिन मर गई थी.