वहीं जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी तीन राउंड फायर किए, जिसमें एक गोली पैर में और एक गोली पेट में लगने से वॉन्टेड आरोपी प्रेमाराम घायल हो गया. घायल होने के बाद पुलिस ने उसे जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल भिजवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना पर डीसीपी वेस्ट आलोक श्रीवास्तव सहित आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और इस पूरे मामले की जांच शुरू की.