scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

ATM से ऐसे चोरी होता है आपका पिन, ये है चोरों का सीक्रेट तरीका

ATM से ऐसे चोरी होता है आपका पिन, ये है चोरों का सीक्रेट तरीका
  • 1/5
अगर आप पैसे निकालने के लिए एटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि जो हम आपको बताने वाले हैं उसे सुनकर और देखकर आप चौंक जाएंगे. कैसे चोरों ने एटीएम को क्लोन करने और आपका पिन नंबर चोरी करने का एक हाईटेक तरीका निकाला है. जिसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाएगा.

(Photo Aajtak)
ATM से ऐसे चोरी होता है आपका पिन, ये है चोरों का सीक्रेट तरीका
  • 2/5
यह मामला गाजियाबाद के वैशाली इलाके का है, जहां पर एक डॉक्टर एक्सिस बैंक के एटीएम में पैसे निकालने गए. पैसे नहीं निकले तो उन्होंने मशीन को ध्यान से देखा कि पिन नंबर वाली जगह के पास डबल टेप से चिपकाई गई एक प्लेट लगी नजर आई. जैसे ही उन्होंने उसे प्लेट को बाहर खींचा तो पूरी  प्लेट बाहर निकल आई.

(Photo Aajtak)
ATM से ऐसे चोरी होता है आपका पिन, ये है चोरों का सीक्रेट तरीका
  • 3/5
इस प्लेट में एक बैटरी, कैमरा, एसडी कार्ड लगा हुआ था और इसकी मदद से शातिर ठग इस मशीन में इस्तेमाल किये गये लोगों के एटीएम कार्ड की क्लोनिंग और पिन नंबर की जानकारी रख रहे थे. डॉक्सर ने तुरंत ही इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची गाजियाबाद पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.

(Photo Aajtak)
Advertisement
ATM से ऐसे चोरी होता है आपका पिन, ये है चोरों का सीक्रेट तरीका
  • 4/5
डॉक्टर सुनील शास्त्री दिल्ली के गंगा राम हॉस्पिटल में रेजिडेंट डॉक्टर है, उन्होंने इसका एक वीडियो भी बनाया है. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. एहतियातन पुलिस ने एटीएम मशीन को बंद करा दिया है, लेकिन इस पर एक्शन क्या हुआ. इस संबंध में कोई भी जानकारी पुलिस ने नहीं दी है.

(Photo Aajtak)
ATM से ऐसे चोरी होता है आपका पिन, ये है चोरों का सीक्रेट तरीका
  • 5/5
कौशाम्बी थाने के इंस्पेक्टर ने जांच के लिए एटीएम की सीसीटीवी फुटेज मंगाई है. जिससे यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि आखिर इस डिवाइस एटीएम में किसने लगाया.  ऐसा माना जा रहा है कि चोर अब तक इस हाईटेक तकनीक से कई लोगों को चूना लगा चुके हैं. 

(Photo Aajtak)
Advertisement
Advertisement