scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

टब में पानी पाकर लोटपोट हो गया हाथी का बच्चा, वीडियो हुआ वायरल

टब में पानी पाकर लोटपोट हो गया हाथी का बच्चा
  • 1/5

कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसे फनी वीडियोज वायरल हो जाते हैं कि उसे देखकर किसी का भी मन प्रसन्न हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक हाथी का बच्चा टब में पानी देखकर इतना खुश हुआ कि उसी में कूद गया.

टब में पानी पाकर लोटपोट हो गया हाथी का बच्चा
  • 2/5

दरअसल, @HopkinsBRFC नामक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में  है, 'यह नहाने का समय है'

टब में पानी पाकर लोटपोट हो गया हाथी का बच्चा
  • 3/5

इस वीडियो में दिख रहा है कि एक हाथी के बच्चे को पाइप से नहलाया जा रहा है. तभी उस बच्चे की नजर सामने रखे बड़े से टब पर पड़ गई. उस टब में पानी भरा हुआ था. देखते ही देखते हाथी का बच्चा उस टब में कूद पड़ा.

Advertisement
टब में पानी पाकर लोटपोट हो गया हाथी का बच्चा
  • 4/5

टब में हाथी का बच्चा पानी पाकर लोटपोट हो गया. वह इस कदर नहाने में डूब गया कि मानो जैसे उसे पूरा तालाब मिल गया हो. किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

टब में पानी पाकर लोटपोट हो गया हाथी का बच्चा
  • 5/5

फिलहाल इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यह जमकर वायरल हो रहा है.  

यहां देखें वीडियो...

 

Advertisement
Advertisement