scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

करना चाहता था बड़े भाई की हत्या, हमले में अपनी पत्नी को दे दी मौत

करना चाहता था बड़े भाई की हत्या, हमले में अपनी पत्नी को दे दी मौत
  • 1/5
उत्तर प्रदेश के बांदा में भाई ही भाई का दुश्मन बन बैठा और इस दुश्मनी ने जब खूनी रूप अख्तियार कर लिया तो घर की एक महिला मारी गई. बड़े भाई को मारने के चक्कर में छोटे भाई ने गलती से अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी.
करना चाहता था बड़े भाई की हत्या, हमले में अपनी पत्नी को दे दी मौत
  • 2/5
दरअसल बांदा जिले के डंडिया गांव में झगड़े के दौरान अपने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से हमला करने के लिए जैसे ही छोटा भाई आगे बढ़ा, इस दौरान उसकी पत्नी बीच-बचाव करने आ गई और कुल्हाड़ी उसके सर पर लग गई जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया.
करना चाहता था बड़े भाई की हत्या, हमले में अपनी पत्नी को दे दी मौत
  • 3/5
पुलिस अधिकारी के मुताबिक राजाधनी नाम के शख्स और उसके छोटे भाई छंगू के बीच हो रहे झगड़े का बीच-बचाव करने छंगू की पत्नी बूटी (30) जैसे ही पहुंची, इसी दौरान छंगू ने अपने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से मारना चाहा, लेकिन कुल्हाड़ी उसकी पत्नी के सिर में लगी, जिससे वह वहीं गिर गई.
Advertisement
करना चाहता था बड़े भाई की हत्या, हमले में अपनी पत्नी को दे दी मौत
  • 4/5
अधिकारी ने बताया, 'पत्नी के बेहोश होते ही छंगू वहां से भाग गया. कुल्हाड़ी के हमले से राजाधनी के हाथ की भी एक उंगली कट गई. बेहोशी की हालत में राजाधनी ने ही बूटी को इलाज के लिए जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.
करना चाहता था बड़े भाई की हत्या, हमले में अपनी पत्नी को दे दी मौत
  • 5/5
फिलहाल राजाधनी की शिकायत पर उसके छोटे भाई के खिलाफ अपनी पत्नी की गैर इरादतन हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. इससे पहले पोस्टमॉर्टम कराने के बाद पुलिस ने महिला का शव परिजनों को सौंप दिया.
Advertisement
Advertisement