मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की ब्रांच से गोल्ड लोन लॉकर से 15 किलो सोना चोरी होने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी के इस मामले में बैंक के कैशियर को ही गिरफ्तार किया है और उसे ही इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड भी बताया है. पुलिस के खुलासे के बाद पूरे इलाके में यह चर्चा का विषय बन गया है.