देश में रेप की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. बरेली से ऐसा मामला सामने आया है जहां लॉ की एक छात्रा ने वकील और उसके मुंशी पर चैंबर में बंधक बनाकर रेप का आरोप लगाया है. यही नहीं, पीड़िता का कहना है कि उन लोगों ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
2/9
ये मामला बरेली के बेहड़ी थाना क्षेत्र का है. लॉ की छात्रा का आरोप है कि वकील और उसके मुंशी ने चैंबर में बंधक बनाकर उसका रेप किया. साथ ही उन लोगों ने अश्लील वीडियो भी बनाया. वकील और मुंशी ने वीडियो को वायरल करने की धमकी दी है.
3/9
छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने वकील और मुंशी पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, मारपीट के मामले में पीड़ित पक्ष की लड़की और मां के खिलाफ भी मुकदमा कायम हुआ है. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
4/9
वहीं, इस मामले को लेकर वकील की पिटाई का भी वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में पीड़ित महिला और उसकी मां बलात्कार के आरोपी वकील की पिटाई करती नजर आ रहीं हैं. हालांकि, अभी वायरल वीडियो पर पुलिस की प्रतिक्रिया नहीं आई है.
5/9
क्या है पूरा मामला
बरेली के बहेड़ी कचहरी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लॉ छात्रा ने एक वकील और उसके मुंशी पर कोल्डड्रिंक में नशाली पदार्थ देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया.
6/9
पीड़िता के मुताबिक, ये घटना 5 फरवरी की शाम की है जब उसे वकील ने बुलाया और अपने चेंबर में बंद कर दिया. इसके बाद बारी-बारी से वकील और मुंशी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)
7/9
इस दौरान छात्रा के परिजन भी अपनी बेटी को तलाशते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए. तभी दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए. (फोटो-आरोपी वकील)
8/9
जिसके बाद छात्रा ने उस समय डर की वजह से अपने परिवार के लोगों को इस घटना के बारे में कुछ नहीं बताया. बाद में उसने पूरी घटना के बारे में अपने परिवार को बताया. (प्रतीकात्मक फोटो)
9/9
वहीं वकील ने भी पीड़िता, उसकी मां और एक महिला के खिलाफ मारपीट, एसी एसटी एक्ट के तहत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)