इंदौर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में दो दिन पहले एक एडवाइजरी जारी की थी जिसके बाद अब भोपाल साइबर सेल ने भी लोगों को अनजान नम्बर से वीडियो कॉल उठाने से आगाह किया है. हालांकि, पुलिस के पास कोई पीड़ित अबतक लिखित शिकायत लेकर नहीं आया है लेकिन हेल्पलाइन में कई ऐसी कॉल्स ज़रूर आयी हैं जिसमें कुछ लोग उनके साथ हुई ठगी की बात स्वीकार कर रहे हैं.