राजस्थान के भरतपुर में स्थित हेरिटेज होटल लक्ष्मी विलास में रुकी हुई जर्मनी देश की निवासी पर्यटक महिला के साथ होटल में ही मसाज करने वाले कर्मचारी ने छेड़छाड़ किया. होटल कर्मी ने विदेशी महिला पर्यटक के साथ मसाज के नाम पर अश्लील हरकत करने की कोशिश की, जिसके बाद पीड़ित जर्मन महिला ने पुलिस को फोन पर सूचित किया और आरोपी होटल कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.