जानकारी के अनुसार, 2012 में सदर पुलिस को गांव ढ़ाणा लाडनपुर रेलवे फाटक के पास एक अधजला शव बरामद हुआ था. पुलिस ने इसमें मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
इस मामले में आरोपी का कोई सुराग न लग पाने के कारण आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका. लेकिन 8 जून 2020 को एक महिला ने पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया को एक शिकायत सौंपी, जिसमें महिला ने बताया कि 2 दिसंबर 2012 को गांव ढाणा लाडनपुर रेलवे फाटक के पास मिली लाश उसके पति की है और इस मामले में दोबारा जांच की मांग की. (प्रतीकात्मक फोटो)