आरोपी चौहान के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 354 और 354a, 376( 1)(a), 376 (3), 376 (a )(b.), 494 और 496 के तहत केस दर्ज किया गया है. साथ ही उस पर पॉक्सो एक्ट 2012 की धारा 4,6 और 8 भी लगाई गई हैं. आरोपी को 2013 जादूटोना एक्ट (एंटी सुपरस्टिशन कानून) के तहत भी बुक किया गया है. आरोपी को पुणे के पिंपरी इलाके की मोरवाडी कोर्ट में पेश किया गया.