scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

OYO में मिला लड़की का शव, दीवार पर लिखा था ‘आई एम रिस्पांसिबल फॉर माय डेथ’

OYO में मिला लड़की का शव, दीवार पर लिखा था ‘आई एम रिस्पांसिबल फॉर माय डेथ’
  • 1/5
द‍िल्ली-एनसीआर में नोएडा के सेक्टर 49 में स्थित एक पीजी में रहने वाली लड़की का शव उसी के कमरे में पंखे से झूलता मिला. लड़की का दोस्त जब वहां उससे मिलने आया तो यह दृश्य देख उसके होश उड़ गए. उसने फौरन पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. (Demo Photo)

OYO में मिला लड़की का शव, दीवार पर लिखा था ‘आई एम रिस्पांसिबल फॉर माय डेथ’
  • 2/5
लड़की ने अपना सुसाइड नोट कमरे की दीवारों पर ही लिख रखा था, जिसमें लिखा था ‘आई एम रिस्पांसिबल फॉर माय डेथ.’ पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लड़की ने आत्महत्या क्यों की?
OYO में मिला लड़की का शव, दीवार पर लिखा था ‘आई एम रिस्पांसिबल फॉर माय डेथ’
  • 3/5
सुसाइड करने से पहले खुशबू ने कमरे की दीवार पर अपना सुसाइड नोट लिखा जिसमें लिखा गया था ‘आई एम रिस्पांसिबल फॉर माई डेथ’. इसके अलावा खुशबू ने दीवार पर लगे शीशे के नीचे पुलिस और वकीलों के लिए एक संदेश भी छोड़ा था. (Demo Photo)
Advertisement
OYO में मिला लड़की का शव, दीवार पर लिखा था ‘आई एम रिस्पांसिबल फॉर माय डेथ’
  • 4/5
उस संदेश में लिखा था ‘डियर पुलिस एंड लॉ पीपल, डू नॉट ब्लेम एनी वन.’ इसके बाद शॉल से फंदा बनाकर वह पंखे से लटक गई जिससे उसकी मौत हो गई. (Demo Photo)
OYO में मिला लड़की का शव, दीवार पर लिखा था ‘आई एम रिस्पांसिबल फॉर माय डेथ’
  • 5/5
नोएडा की थाना प्रभारी धर्मेन्द्र ने बताया कि लड़की का दोस्त जब वहां उससे मिलने आया तो उसने ही खुशबू की मौत की सूचना पुलिस को दी थी. धर्मेन्द्र के अनुसार, यह घटना सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के ओयो पीजी में घटित हुई. पुलिस ने खुशबू के परिजनों को सूचित कर दिया है और इस मामले में जांच शुरू कर दी क‍ि क्या वजह थी कि खुशबू ने यूं ही अपनी जान दे दी. (Demo Photo)

Advertisement
Advertisement