scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

3 दिन संदूक में पड़ा रहा पत्नी का शव, गला घोंटकर पति ने की थी हत्या

3 दिन संदूक में पड़ा रहा पत्नी का शव, गला घोंटकर पति ने की थी हत्या
  • 1/5
मध्य प्रदेश में सागर जिले के मोतीनगर क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. थाना क्षेत्र के भगतसिंह वार्ड में शेरसिंह अहिरवार ने पत्नी भारती की हत्या कर उसे संदूक में छिपा दिया.
3 दिन संदूक में पड़ा रहा पत्नी का शव, गला घोंटकर पति ने की थी हत्या
  • 2/5
मृतका के परिजनों ने बताया कि 3 दिन पहले उनकी बेटी मायके से ससुराल आई थी और उसके बाद से कोई पता नहीं चल पा रहा था कि वह कहां पर है. पूछने पर आरोपी पति शेर सिंह के द्वारा यह बताया जाता था कि वह कहीं पर गई हुई है, अभी आ जाएगी.
3 दिन संदूक में पड़ा रहा पत्नी का शव, गला घोंटकर पति ने की थी हत्या
  • 3/5
जब 3 दिन तक नहीं आई तो उनके परिजन उसके घर पहुंचे तो वहां पर दुर्गंध आ रही थी. जब आसपास देखा तो संदूक में उसका शव पड़ा था. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

Advertisement
3 दिन संदूक में पड़ा रहा पत्नी का शव, गला घोंटकर पति ने की थी हत्या
  • 4/5
सख्ती से पूछताछ करने पर शेरसिंह ने बताया कि उनके बीच झगड़ा होता रहता था. तीन दिन पहले दोनों के बीच विवाद होने पर गला घोंट कर हत्या कर दी थी.

3 दिन संदूक में पड़ा रहा पत्नी का शव, गला घोंटकर पति ने की थी हत्या
  • 5/5
मोतीनगर थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया की आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
Advertisement
Advertisement