प्रेमी से मिलने आई थी लड़की तो काट दिया गला, हुई मौत
रंजय सिंह
18 मार्च 2020,
अपडेटेड 7:43 PM IST
1/6
कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दबौली इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रेमी से मुलाकात करने पहुंची प्रेमिका की धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. मकान मालिक ने किराएदार के कमरे से खून बहता हुआ देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मृतका का प्रेमी मौके से फरार हो गया.
2/6
गोविंद नगर के दबौली इलाके में रहने वाले अजय कुमार के मकान में एक आशीष नाम का युवक रहता था जो दादा नगर फैक्ट्री में काम करता था और किराए के कमरे रह रहा था. मकान मालिक के मुताबिक, आशीष से आए दिन उसके साथ काम करने वाली एक युवती मुलाकात करने के लिए आया करती थी जो बुधवार को भी उससे मिलने के लिए घर आई थी. (Demo Photo)
3/6
इसके बाद वे दोनों घर में थे. दोपहर होते-होते जब मकान मालिक अजय कुमार अपने घर के बाहर जाने लगे तो उन्होंने किराएदार के मकान से खून बहता हुआ देखा जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कुछ ही देर में गोविंद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किराएदार के कमरे में जाकर देखा गया.
Advertisement
4/6
अंदर जाकर देखा तो आशीष के कमरे में उसकी प्रेमिका का शव पड़ा हुआ था जिसकी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मृतका की तलाशी ली तो उसकी पहचान सोना पाल के नाम से हुई. प्रेमी आशीष, लोगों को सोना को अपनी पत्नी बताया करता था. पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया और पूरी घटना की सिलसिलेवार तरीके से जांच कराई. हत्या के बाद से ही प्रेमी आशीष मौके से फरार है. उसके बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
5/6
मकान मालकिन पुष्पा देवी ने बताया कि किराएदार 14 महीने से रह रहा था. सुबह औरत आई थी, फिर चली गई, ऊपर कोई नहीं था. अंदर से खून निकल रहा था. पुलिस को जानकारी दी, तब पुलिस ने दरवाजा खोला.
6/6
पुलिस अफसर मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी का पता चला जहां पर एक युवती की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई है. वह आशीष नाम के युवक से मिलने आया करती थी. वहीं, हत्या के बाद से ही उसका प्रेमी फरार है. मामले की जांच की जा रही है.