मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अपनी पूर्व प्रेमिका पिंकी से मिलने के लिए सनी उसके नए घर पहुंचा जहां वह किराए से अपने पति के साथ रह रही थी. दोनों में वाद-विवाद हुआ और उसके बाद सनी ने पिंकी पर चाकू से हमला कर दिया. पिंकी जान बचाने के लिए घर से बाहर गली में भागी. आरोपी गली में भी महिला को दौड़ा-दौड़ा कर चाकू मारता रहा. सनी ने करीब आधा दर्जन से अधिक बार पिंकी पर वार किए. जब वह खून से लथपथ होकर बीच गली में गिर गई, तब आरोपी सनी खुद के गर्दन पर चाकू मार अपने आपको घायल कर लिया. फिर दोनों खून से लथपथ होकर गली में गिर गए.