scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

दुल्हन के घर से 1 KM रह गई थी बारात, दूल्हे के स‍िर में पड़ी गोली

दुल्हन के घर से 1 KM रह गई थी बारात, दूल्हे के स‍िर में पड़ी गोली
  • 1/6
शादी के ल‍िए दूल्हा कार में बैठकर बारात लेकर जा रहा था तभी हैरान कर देने वाली घटना हुई. कुछ बदमाश दूल्हे की कार के साथ चलने लगे और मौका देखकर उसके स‍िर में गोली मार दी. जब तक बाराती घायल दूल्हे को लेकर हॉस्प‍िटल पहुंचे, दूल्हे की मौत हो चुकी थी. यह सनसनीखेज घटना यूपी के आजमगढ़ की है.
दुल्हन के घर से 1 KM रह गई थी बारात, दूल्हे के स‍िर में पड़ी गोली
  • 2/6
आजमगढ़ देवगांव कोतवाली अंतर्गत मंगलवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने कार में बैठे दूल्हे की गोली मारकर हत्या कर दी. बाराती कुछ समझ पाते, बदमाश उनकी आंखों से ओझल हो गए. आनन-फानन में दूल्हे को अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दूल्हे को मृत घोषित कर दिया. पुलिस भी बदमाशों के पीछे दौड़ी लेकिन देर रात तक नतीजा सिफर ही रहा.

दुल्हन के घर से 1 KM रह गई थी बारात, दूल्हे के स‍िर में पड़ी गोली
  • 3/6
आजमगढ़ के मेहनगर थाना अंतर्गत सिंहपुर कटहन गांव के हरिश्चंद्र गुप्ता के बेटे सुमित की शादी लालगंज कस्बा निवासी लालबहादुर की बेटी से तय हुई थी. दूल्हे की कार मसीरपुर तिराहे पर रात नौ बजे के करीब पहुंची थी.
Advertisement
दुल्हन के घर से 1 KM रह गई थी बारात, दूल्हे के स‍िर में पड़ी गोली
  • 4/6
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दूल्हे की कार सड़क किनारे खड़ी हुई थी. उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश कार के बायीं तरफ आकर खड़े हुए और पुनीत (दूल्हा) के सिर में निशाना साधते हुए गोली मार दी. कार में बैठे बराती कुछ समझ पाते बदमाश भाग निकले.
दुल्हन के घर से 1 KM रह गई थी बारात, दूल्हे के स‍िर में पड़ी गोली
  • 5/6
गोली की आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोग मौके पर जुट गए. आनन-फानन में दूल्हे को लोग अस्पताल भागे. उसे पहले निजी अस्पताल में ले गए तो डॉक्टर ने देखते ही रेफर कर दिया. सरकारी अस्पताल में पहुंचे तो डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. उसके बाद परिजनों ने आपा खो दिया, जिससे हंगामा हुआ.

दुल्हन के घर से 1 KM रह गई थी बारात, दूल्हे के स‍िर में पड़ी गोली
  • 6/6
चूंकि बारात लालगंज से एक किलोमीटर दूर रह गई थी, लिहाज लड़की पक्ष से बड़ी संख्या में लोग मौके पर जा पहुंचे. एसपी आज़मगढ़ ने बताया कि घटना हुई है और बदमाशों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. घटना क्यों हुई, इस बारे में कोई जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है.
Advertisement
Advertisement