आजमगढ़ देवगांव कोतवाली अंतर्गत मंगलवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने कार में बैठे दूल्हे की गोली मारकर हत्या कर दी. बाराती कुछ समझ पाते, बदमाश उनकी आंखों से ओझल हो गए. आनन-फानन में दूल्हे को अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दूल्हे को मृत घोषित कर दिया. पुलिस भी बदमाशों के पीछे दौड़ी लेकिन देर रात तक नतीजा सिफर ही रहा.