scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

गलती से जेल से छूटा सबसे खतरनाक रेपिस्ट, 14 दिन में 11 से किया रेप...

गलती से जेल से छूटा सबसे खतरनाक रेपिस्ट, 14 दिन में 11 से किया रेप...
  • 1/9
ब्रिटेन के एक अपराधी को वहां का सबसे खतरनाक रेपिस्ट कहा गया है. इस अपराधी ने दो हफ्ते में ही दर्जनों बार रेप किया. अपहरण किया. शारीरिक शोषण किया. इसका नाम है जोसेफ मैक्केन. आइए जानते हैं कि इसने ऐसा क्या किया कि ब्रिटेन की सरकार इसे सबसे खतरनाक रेपिस्ट कह रही है?
गलती से जेल से छूटा सबसे खतरनाक रेपिस्ट, 14 दिन में 11 से किया रेप...
  • 2/9
11 साल से लेकर 71 साल की महिलाओं से किया रेप

34 साल के अपराधी जोसेफ मैक्केन एक सजायाफ्ता चोर है. लेकिन एक दिन वह जेल से बाहर आ गया. इसके बाद उसने इस साल अप्रैल में दर्जनों रेप किए. पीड़ितों में 11 साल की बच्ची से लेकर 71 साल तक की महिला शामिल थी.
गलती से जेल से छूटा सबसे खतरनाक रेपिस्ट, 14 दिन में 11 से किया रेप...
  • 3/9
33 बार उम्रकैद की सजा मिली है इस अपराधी को

जोसेफ मैक्केन को अदालत ने 33 बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. जोसेफ के ऊपर 37 बलात्कार, शारीरिक शोषण, अपहरण और अगवा करने का आरोप था. अदालत में जज ने कहा कि जोसेफ कितना भी अच्छा बर्ताव जेल में कर ले लेकिन उसे कम से कम 30 साल तक कैद में रहना होगा.
Advertisement
गलती से जेल से छूटा सबसे खतरनाक रेपिस्ट, 14 दिन में 11 से किया रेप...
  • 4/9
अपराधी जोसेफ के बारे में आखिर क्या कहा जज ने...

फैसला सुनाते समय लंदन के ओल्ड बैली कोर्ट के जज एंड्रयू एडिस ने कहा कि जोसेफ एक कायर, हिंसक और व्याभिचारी है. इसे इसके अपराध के लिए जितनी भी सजा दी जाए यह कम है. इसलिए इसे मैं 33 बार आजीवन कारावास की सजा सुनाता हूं.
गलती से जेल से छूटा सबसे खतरनाक रेपिस्ट, 14 दिन में 11 से किया रेप...
  • 5/9
पुलिस ने गलती से छोड़ दिया था जोसेफ को फरवरी में

पुलिस चीफ इंस्पेक्टर कैथरीन गुडविन ने कहा कि पुलिस विभाग से इस साल फरवरी में गलती से जोसेफ पेरोल पर रिहा हो गया था. वह उस समय चोरी के जुर्म में तीन साल की सजा काट रहा था. लेकिन जेल से छूटने के बाद इसने इतने सारे रेप कर डाले.

गलती से जेल से छूटा सबसे खतरनाक रेपिस्ट, 14 दिन में 11 से किया रेप...
  • 6/9
ब्रिटेन के तीन इलाकों में किया लड़कियों पर हमला

पुलिस जांच में पता चला कि जोसेफ मैक्केन ने ब्रिटेन के तीन इलाकों वैटफोर्ड, लंदन और नॉर्थवेस्ट में लड़कियों और महिलाओं को अपने यौन-अपराध का शिकार बनाया. कोर्ट में जोसेफ मैक्केन को मानसिक रूप से बीमार और हिंसक रेपिस्ट बताया गया है.
गलती से जेल से छूटा सबसे खतरनाक रेपिस्ट, 14 दिन में 11 से किया रेप...
  • 7/9
पुलिस जब पकड़ने गई तो भागकर पेड़ पर चढ़ गया

पुलिस ने जब जोसेफ मैक्केन को पकड़ने की कोशिश की तो यह भागकर एक पेड़ के ऊपर चढ़ गया था. बाद में उसे पुलिस ने पेड़ पर से उतार कर गिरफ्तार किया. इसके बाद जोसेफ मैक्केन को अदालत में पेश किया गया.

गलती से जेल से छूटा सबसे खतरनाक रेपिस्ट, 14 दिन में 11 से किया रेप...
  • 8/9
जानिए...कब-कब किया जोसेफ ने रेप
  • 21 अप्रैल 2019 - वैटफोर्ड में रात 3.30 बजे 20 साल की लड़की को किडनैप कर कार में रेप किया.
  • 25 अप्रैल - चिंगफोर्ड में रात 12.20 बजे 20-22 साल की लड़की को किडनैप कर कार में रेप किया.
  • 25 अप्रैल - एडवेयर में दोपहर 12.15 बजे 20-22 साल की लड़की को किडनैप कर कार में रेप किया.
गलती से जेल से छूटा सबसे खतरनाक रेपिस्ट, 14 दिन में 11 से किया रेप...
  • 9/9
  • 5 मई - सुबह 8 बजे 30 साल की महिला, एक किशोर लड़की और एक 11 साल के लड़के के साथ हैसिलडेन और लंकाशायर में रेप किया.
  • 5 मई - दोपहर 1.30 बजे बरी इलाके में 71 साल की महिला को किडनैप कर रेप किया.
  • 5 मई - दोपहर 3.30 बजे मैंचेस्टर इलाके के हेवुड में 13 साल के लड़कों और लड़कियों को अगवा किया. लड़की के साथ शारीरिक शोषण किया.
  • 5 मई - शाम को 6.30 बजे चेशायर के कांग्लोटेन में दो किशोर लड़कियों को जबरदस्ती कार में डालकर उनके साथ रेप किया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement