33 बार उम्रकैद की सजा मिली है इस अपराधी को
जोसेफ मैक्केन को अदालत ने 33 बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. जोसेफ के ऊपर 37 बलात्कार, शारीरिक शोषण, अपहरण और अगवा करने का आरोप था. अदालत में जज ने कहा कि जोसेफ कितना भी अच्छा बर्ताव जेल में कर ले लेकिन उसे कम से कम 30 साल तक कैद में रहना होगा.