scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

भाई ने गला रेतकर फेंका, जिंदा बची बहन ने लगाया रेप की कोशिश का आरोप

भाई ने गला रेतकर फेंका, जिंदा बची बहन ने लगाया रेप की कोशिश का आरोप
  • 1/5
बहन किसी के साथ भाग गई तो भाई उसे ढूंढ कर ले आया और उसकी शादी कहीं ओर करनी चाही. बहन इसके लिए तैयार नहीं थी तो भाई ने उसका गला काटकर मरा समझ कर गन्ने के खेत में फेंक दिया. रात भर खेत में बहन तड़पती रही. सुबह लोगों ने घायल हालत में उसे हॉस्पिटल पहुंचाया तो बहन ने भाई पर आरोप लगाया कि वह उसकी इज्जत लूटना चाह रहा था. यह सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का है.
भाई ने गला रेतकर फेंका, जिंदा बची बहन ने लगाया रेप की कोशिश का आरोप
  • 2/5
यूपी के बरेली से एक दिल दहला देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक भाई ने अपनी बहन को अपनी पसंद के लड़के से मोहब्बत करने की ऐसी सजा दी जो हैवानियत भरी है. भाई ने अपनी बहन का गला चाकू से रेतकर उसकी हत्या का प्रयास किया और बहन को मरा जानकर गन्ने के खेत में फेंक आया. 
भाई ने गला रेतकर फेंका, जिंदा बची बहन ने लगाया रेप की कोशिश का आरोप
  • 3/5
डीएसपी योगेंद्र सिंह ने बताया कि युवती का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा है और परिवार वाले उसकी शादी किसी दूसरे लड़के से करवा रहे हैं, जिस वजह से युवती भाग गई थी. किसी तरह से उसके भाई ने उसे पकड़ लिया और फिर उसकी हत्या की साजिश रच डाली. 
Advertisement
भाई ने गला रेतकर फेंका, जिंदा बची बहन ने लगाया रेप की कोशिश का आरोप
  • 4/5
डीएसपी ने आगे कहा कि युवती का भाई अपनी बहन को बहेड़ी से अपनी बाइक पर बैठाकर अपने गांव मकरंदपुर पीतमराय लेकर आया और गन्ने के खेत पर पहुंचते ही उसने बहन को पहले तो बाइक से नीचे उतारा फिर उस पर चाकू से हमला कर दिया. 
भाई ने गला रेतकर फेंका, जिंदा बची बहन ने लगाया रेप की कोशिश का आरोप
  • 5/5
इस्लाम ने अपनी 19 साल की बहन का गला चाकू से काट दिया और उसे मृत जानकर खेत में फेंककर चला गया. वहीं, युवती का आरोप है कि उसका भाई उसकी इज़्ज़त लूटना चाहता था और उससे कपड़े निकालने को कह रहा था. उसने कपड़े नहीं उतारे तो उसकी हत्या का प्रयास किया गया.
Advertisement
Advertisement