scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

कासगंज: 13 साल के लड़के की बेरहमी से हत्या, खेत में मिला शव

brutally murdered 13 year old boy
  • 1/7

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में 13 साल के लड़के की बेरहमी से हत्या कर दी गई. उसकी लाश मक्का के खेत में अधजली हालत में मिली. परिवारीजनों का आरोप है कि अपहरण के बाद किशोर की हत्या की गई है. हालांकि हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस ये जानने के प्रयास में जुटी है कि आखिर 13 साल के मासूम से ​ऐसी क्या दुश्मनी रही, कि इतनी बेरहमी से उसकी जान ले ली गई.  (इनपुट-आर्येंद्र सिंह)

brutally murdered 13 year old boy
  • 2/7

ढोलना थाना क्षेत्र के बिलराम निवासी मोहम्मद कुरैशी का 13 साल के बेटे शानू की लाश अधजली हालत में मक्के के खेत में मिली. शानू दो दिन पहले घर से रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया था. परिजनों ने उसकी तलाश करने के बाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. 

brutally murdered 13 year old boy
  • 3/7

रविवार सुबह ग्रामीणों ने छदामी सिंह इंटर कॉलेज के पास मक्का के खेत में किशोर का शव देखा. शव मिलने की सूचना पर तमाम ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. किशोर की शिनाख्त शानू के रूप में कर ली गई. मौके पर आए परिजनों ने जब शानू की लाश को देखा, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

Advertisement
brutally murdered 13 year old boy
  • 4/7

किशोर की मां सन्नो ने बताया कि शानू दो दिन पहले शाम सात बजे घर से कुछ देर में ही वापस आने की बात कहकर गया था, लेकिन उसके बाद से वह घर लौटकर नहीं आया. उसकी बहुत तलाश भी की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. 

brutally murdered 13 year old boy
  • 5/7

वहीं सन्नो ने अपने भाई खालिद के साले वसुआ, भूरा और विटन्ना पर गंभीर आरोप लगाया है. उसका कहना है कि दो दिन पहले ही ये लोग उसे चुंगी पर खड़े मिले थे, उन्होंने धमकी दी थी, कि बकरीद से पहले शानू को मार देंगे, लेकिन उसने ये धमकी गंभीरता से नहीं ली. 

brutally murdered 13 year old boy
  • 6/7

एएसपी कासगंज आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि कस्बा बिलराम में किशोर का शव मिला है जिसका नाम शानू पुत्र मोहम्मद कुरैशी है. दो दिन से वह लापता था. थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज की गई थी.  

brutally murdered 13 year old boy
  • 7/7

एएसपी ने बताया कि किशोर की लाश खेत में अधजली हालत में मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement