scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

योगेश की बहन बोली- इंस्पेक्टर ने ही खुद को गोली मारी

योगेश की बहन बोली- इंस्पेक्टर ने ही खुद को गोली मारी
  • 1/5
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी के शक में हिंसक हुई भीड़ ने पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. इंस्पेक्टर की हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि मुख्य आरोपी योगेश राज अभी फरार चल रहा है.

योगेश की बहन बोली- इंस्पेक्टर ने ही खुद को गोली मारी
  • 2/5
इस बीच बुलंदशहर के नयाबास में योगेश राज के घर आज तक की टीम पहुंची. यहां पुलिस ने देर रात घर में दबिश दी. लेकिन वह फरार हो गया. पुलिस को योगेश के घर के बाहर दीवार पर अखंड भारत का नक्शा मिला है. गांव में अब भी पुलिस की टीम मौजूद है. बताया जा रहा है कि योगेश बजरंग दल- तोगड़िया गुट का जिला संयोजक है और एलएलबी कर रहा है.
योगेश की बहन बोली- इंस्पेक्टर ने ही खुद को गोली मारी
  • 3/5
वहीं, योगेश की बहन का कहना है कि योगेश निर्दोष और नादान है. वह बजरंग दल में रहकर देश की सेवा कर रहा है. वो गाय माता को बचाने का काम कर रहा है और पुलिस उसको फंसा रही है. जब वह घटनास्थल पर गया तो एक पुलिस अफसर ने उसे कहा कि देख मैं उसे गोली मार रहा हूं और तुझे फंसा दूंगा.
Advertisement
योगेश की बहन बोली- इंस्पेक्टर ने ही खुद को गोली मारी
  • 4/5
परिवार का दावा है कि दरोगा ने पहले सुमित को गोली मारी वो गिर गया, फिर दरोगा ने कहा की देख अब मैं खुद को गोली मारकर तुम सबको फंसाता हूं, उसके बाद भीड़ गुस्से में आ गई और दरोगा पर हमला कर दिया. पुलिस फिलहाल योगेश की तलाश में जुटी है.
योगेश की बहन बोली- इंस्पेक्टर ने ही खुद को गोली मारी
  • 5/5
उधर, एडीजी लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार ने बताया कि योगेश राज की तलाश जारी है. बुलंदशहर में सब कुछ सामान्य है एसआईटी की जांच चल रही है. कई लोग गिरफ्तार हुए हैं. बाकी लोगों से पूछता चल रही है. इस्तेमाल की जो भीड़ थी उनमें से ज्यादा लोगों को भेजा जा चुका है बाकी लोग धीरे-धीरे निकल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement