scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

बंगाल: नशे में झगड़ रहा था भांजा, समझाने गए मामा का कान दांतों से काटकर किया अलग

Ear Cut Burdwan
  • 1/7

पश्चिम बंगाल के बर्दवान (West Bengal Burdwan) में संपत्ति विवाद में एक हैरान के देने वाली वारदात सामने आई है. नशे में धुत एक भांजे ने अपने मामा के ऊपर हमला कर दिया और उसके कान काट (Ears Cut) लिए. लहूलुहान हालत में मामा को अस्पताल ले जाना पड़ा. 

Ear Cut Burdwan
  • 2/7

दरअसल, ये पूरा मामला पूर्वी बर्दवान के गुस्करा (Guskara) इलाके के वार्ड नंबर 8 का है. जहां संपत्ति विवाद में भांजे ने दांत से अपने मामा का कान काटकर शरीर से अलग कर दिया. इस घटना के बाद पीड़ित मामा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. 

Ear Cut Burdwan
  • 3/7

बता दें कि 38 वर्षीय राजा माजी पेशे से नगर निगम का कर्मचारी है. राजा ने आरोप लगाया कि शनिवार रात वह अपने घर के पास एक क्लब में दोस्तों के साथ ताश खेल रहा था. तभी 26 वर्षीय उसका भांजा बुलान सरकार घर वापस लौटा. 

Advertisement
Ear Cut Burdwan
  • 4/7

रात को शराब के नशे में घर लौटने के बाद बुलान सरकार जायदाद को लेकर अपनी मां और बहन से झगड़ा करने लगा. मामला बिगड़ते देख राजा ने उसे रोकने की कोशिश की. लेकिन गुस्से में बुलान ने अपने मामा राजा पर भी हमला कर दिया. 
 

Ear Cut Burdwan
  • 5/7

आरोप है कि भांजे ने पहले तो अपने मामा (राजा) को जमकर पीटा और जब इतने से भी उसका मन नहीं भरा तो उसने अपने दांतों से मामा के कान नोच डाले. 

(सांकेतिक फोटो- गेटी) 

Ear Cut Burdwan
  • 6/7

बुलान सरकार ने राजा के कान को काटकर शरीर से अलग कर दिया. कान कटकर जमीन पर गिर गया और राजा लहूलुहान हो गया. खून से लथपथ और दर्द से तड़पते राजा को देख मौके पर अफरातफरी मच गई. 

(सांकेतिक फोटो) 

Ear Cut Burdwan
  • 7/7

इस घटना के बाबत राजा माजी ने पुलिस में भांजे बुलान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उसने कहा कि बुलान उसे मारने की कोशिश कर रहा था. वहीं पुलिस ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है, आरोपी की तलाश की जा रही है. (फोटो- सांकेतिक) 

(इनपुट- सुजाता मेहरा) 

Advertisement
Advertisement