सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं से यौन शोषण की खबरें आए दिन आती रहती हैं. लेकिन अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में कैब ड्राइवर भी महिलाओं को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम का है, जहां एक महिला वकील ने कैब ड्राइवर पर उनके सामने मास्टरबेट (हस्तमैथुन) करने का आरोप लगाया है. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)
पीड़ित महिला वकील ने खुद के साथ हुई इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने गुरुग्राम से दिल्ली हाई कोर्ट आने के लिए मोबाइल ऐप के जरिए कैब बुक कराई थी. कैब में बैठने के बाद ड्राइवर लगातार उन्हें शीशे के जरिए घूर रहा था और हद तो तब हो गई जब वो गाड़ी चलाने के दौरान ही मास्टरबेट करने लगा.
25 साल की युवती ने बताया कि वो कार में पीछे की सीट पर बैठी थी और कैब ड्राइवर रियर व्यू मिरर के जरिए उसे लगातार देख रहा था. युवती ने उसे अनदेखा कर दिया लेकिन उसके बाद ड्राइवर उसी के सामने मास्टरबेट करने लगा. युवती ने बताया कि वो यह देखकर बहुत डर गई लेकिन चुपचाप गाड़ी में बैठी रही.
दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचने पर कैब से उतरने के बाद महिला ने 100 नंबर पर काल कर पुलिस को बुलाया और अपनी शिकायत दर्ज करा दी. हालांकि महिला ने बताया कि गाड़ी चला रहे शख्स ने उससे कोई छेड़खानी नहीं की लेकिन वो अश्लील हरकतें कर रहा था.
महिला की शिकायत के आधार पर ऐप के जरिए मिली जानकारी से पुलिस ने उस ड्राइवर का पता लगा लिया और उसे गिरफ्तार कर गाड़ी को जब्त कर लिया.