scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

ड‍िब्बी समझ कर बच्चे ने आग में डाला देसी बम, उड़ गए हाथ के चीथड़े

ड‍िब्बी समझ कर बच्चे ने आग में डाला देसी बम, उड़ गए हाथ के चीथड़े
  • 1/5
प्रयागराज में राजरूपपुर के धूमनगंज थाना क्षेत्र में एक बच्चे के हाथ में देसी बम फटा है जिससे बच्चे का बांया हाथ चोटग्रस्त हो गया है. इस मामले में पुल‍िस अब यह जांच कर रही है क‍ि आख‍िर घर में देसी बम कहां से आया? यह मामला गुरुवार का है.
ड‍िब्बी समझ कर बच्चे ने आग में डाला देसी बम, उड़ गए हाथ के चीथड़े
  • 2/5
प्रयागराज में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब धूमनगंज थाना इलाके के एक मकान में देसी बम फटने से जोरदार धमाका हुआ.
ड‍िब्बी समझ कर बच्चे ने आग में डाला देसी बम, उड़ गए हाथ के चीथड़े
  • 3/5
बताया जा रहा है एक बच्चा छत पर आग ताप रहा था. वहीं एक डिब्बी पड़ी थी. बच्चे ने ड‍िब्बी को आग में डाल दिया. आग में डालते ही ड‍िब्बी फट गई जिससे बच्चे के एक हाथ का पंजा उड़ गया.
Advertisement
ड‍िब्बी समझ कर बच्चे ने आग में डाला देसी बम, उड़ गए हाथ के चीथड़े
  • 4/5
घटना के बाद मौके पर पहुंचे आस-पास के लोगों की मदद से परिजनों ने इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया.
ड‍िब्बी समझ कर बच्चे ने आग में डाला देसी बम, उड़ गए हाथ के चीथड़े
  • 5/5
हालांक‍ि सूचना मिलते ही पुल‍िस घटनास्थल पर पहुंची. छत पर देसी बम कहां से आया, पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. फिलहाल पुलिस ने अपनी तरफ से मामला दर्ज कर लिया है.
Advertisement
Advertisement