महिला का सौतेला बेटा रात में बार-बार पॉटी कर रहा था जिससे मां की नींद में खलल पड़ रहा था. इसके बाद निर्दयी मां ने पांच साल के बच्चे की गर्दन दबा कर हत्या कर दी. पुलिस ने जब कड़ी पूछताछ की तब जाकर यह मामला सामने आया. यह घटना उत्तर प्रदेश के कौशांबी की है.
2/6
कौशांबी के पिपरी थाना के गिरिया खालसा गांव में रहने वाले सूरजदीन ने बुधवार को पुलिस को सूचित किया कि उसके पांच साल के नाती अरुण कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मामले की सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. आशंका जताई गई कि मासूम बच्चे की गला घोंटकर हत्या की गई है.
3/6
मासूम की हत्या की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन भी घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. मासूम बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो मौत का कारण दम घुटना सामने आया जिसके बाद पिपरी पुलिस ने आशंका के चलते मासूम बच्चे की सौतेली मां विनीता देवी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
Advertisement
4/6
सौतेली मां विनीता ने पुलिस को बताया कि अरुण रात में बार-बार पॉटी कर रहा था. ठंड के मौसम में साफ करने में उसे परेशानी हो रही थी. इसके अलावा वह लगातार रोए जा रहा था. इसी बात पर उसे गुस्सा आया तो उसने अरुण का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
5/6
पुलिस ने मामले का खुलासा कर विनीता देवी को गिरफ्तार किया तो वह अब अपने किए पर पछता रही है. पुलिस की गिरफ्त में लगातार वह रोए जा रही है.
6/6
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि सौतेली मां होने के चलते विनीता बेटे अरुण से ईर्ष्या रखती थी. इसी ईर्ष्या और खुन्नस के चलते उसने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल, विनीता को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.