scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

गोरखपुर: घर के बाहर से लड़की को उठाकर रेप, सिगरेट से दागा शरीर

गोरखपुर: घर के बाहर से लड़की को उठाकर रेप, सिगरेट से दागा शरीर
  • 1/6
यूपी के गोरखपुर में अर्धनग्न हालत में एक नाबालिग लड़की मिलती है जिसके शरीर को सिगरेट से दागा गया था. झाड़ियों में मिली इस दलित लड़की पर लोगों की नजर पड़ती है तो उसे घर पहुंचाया जाता है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
गोरखपुर: घर के बाहर से लड़की को उठाकर रेप, सिगरेट से दागा शरीर
  • 2/6
गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र में एक दलित दंपती किराए के मकान में रह कर मजदूरी कर जीवन यापन करते चले आ रहे हैं. उस दलित दंपती की 17 साल की बेटी रात 8 बजे के आसपास घर के सामने स्थित हैंडपंप पर पानी भरने गई. तभी पास में रहने वाला अर्जुन निषाद अपने एक अज्ञात साथी के साथ बाइक से आकर लड़की का मुंह दबाकर उठा ले गया. (प्रतीकात्मक फोटो)
गोरखपुर: घर के बाहर से लड़की को उठाकर रेप, सिगरेट से दागा शरीर
  • 3/6
घरवालों ने काफी खोजबीन की लेकिन लड़की का कहीं पता नहीं चला. सुबह डेहरीभार स्थित सम्मय माता स्थान के पीछे झाड़ में कुछ लोगों ने अर्धनग्न स्थिति में पड़ी बेहोश लड़की को देखा. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
गोरखपुर: घर के बाहर से लड़की को उठाकर रेप, सिगरेट से दागा शरीर
  • 4/6
होश में आने पर लड़की ने अपने घर का पता बताया. लड़की को लेकर लोग जब उसके घर पहुंचे तो परिजन अपनी बच्ची की हालत देखकर रोने लगे. लड़की ने मां-बाप को बताया कि धौसहर गांव का अर्जुन व उसका एक अज्ञात साथी जबरदस्ती रात को उठा ले गए थे जहां पूरी रात दुष्कर्म किया और सिगरेट से शरीर को कई जगह से जला भी दिया. सुबह होते ही दोनों भाग गए. (प्रतीकात्मक फोटो)

गोरखपुर: घर के बाहर से लड़की को उठाकर रेप, सिगरेट से दागा शरीर
  • 5/6
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने लड़की को सीएचसी गोला पहुंचाया जहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. उसके परिजन यहां एक ईंट-भट्ठे पर काम करते थे. इस घटना से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश पैदा हो गया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
गोरखपुर: घर के बाहर से लड़की को उठाकर रेप, सिगरेट से दागा शरीर
  • 6/6
इस संबंध में एसपी साऊथ विपुल कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि इस घटना में शामिल दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है और उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है. दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा विभिन्न धाराओं में पंजीकृत कर लिया गया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
Advertisement