यह मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और बल्ले चले. फिर स्थिति पथराव, फायरिंग में बदल गई. देखते ही देखते क्रिकेट मैदान का विवाद गांव के अंदर छतों तक पहुंच गया और एक ही समुदाय के दोनों पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग शुरू हो गई. घटना की सूचना जब पुलिस-प्रशासन को हुई तो स्थानीय पुलिस समेत कई थानों की फोर्स और पीएसी के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
(Photo Aajtak)