scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

क्रिकेट के विवाद में खूब चले ईंट-पत्थर, दो गुटों में हुई जमकर फायरिंग

क्रिकेट के विवाद में खूब चले ईंट-पत्थर, दो गुटों में हुई जमकर फायरिंग
  • 1/5
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में क्रिकेट खेलने में हुए विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चले और जमकर पथराव हुआ.  इस दौरान दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आईं. भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रण में आई.  पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. मामला क्वारसी थाना इलाके के गांव केशोपुर गडराना का है.

(Photo Aajtak)
क्रिकेट के विवाद में खूब चले ईंट-पत्थर, दो गुटों में हुई जमकर फायरिंग
  • 2/5
यह मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और बल्ले चले. फिर स्थिति पथराव, फायरिंग में बदल गई.  देखते ही देखते क्रिकेट मैदान का विवाद गांव के अंदर छतों तक पहुंच गया और एक ही समुदाय के दोनों पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग शुरू हो गई. घटना की सूचना जब पुलिस-प्रशासन को हुई तो स्थानीय पुलिस समेत कई थानों की फोर्स और पीएसी के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

(Photo Aajtak)
क्रिकेट के विवाद में खूब चले ईंट-पत्थर, दो गुटों में हुई जमकर फायरिंग
  • 3/5
घायल हुए लोगों ने बताया कि रविवार को क्रिकेट को लेकर गांव में ही बवाल हो गया था. जिसके बाद जैसे-तैसे स्थिति संभली थी. सोमवार फिर सुबह दूसरे पक्ष के लोगों ने उकसाते हुए धमकी देनी शुरू कर दी. हमारे एक व्यक्ति को घेरकर दूसरे पक्ष के लोगों ने मारा. जिसके बाद झगड़ा फिर बढ़ गया.  करीब 20 लोग घायल होकर थाने में मौजूद हैं. बच्चों के क्रिकेट खेलने को लेकर यह विवाद हुआ था.

(Photo Aajtak)

Advertisement
क्रिकेट के विवाद में खूब चले ईंट-पत्थर, दो गुटों में हुई जमकर फायरिंग
  • 4/5
इस घटना की जानकारी देते हुए अलीगढ़ पुलिस अधीक्षक (सिटी) ने बताया कि क्वारसी थानाक्षेत्र में इशनपुर गडराना गांव पड़ता है. रविवार शाम को इस गांव में क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. उस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि उसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

(Photo Aajtak)
क्रिकेट के विवाद में खूब चले ईंट-पत्थर, दो गुटों में हुई जमकर फायरिंग
  • 5/5
पुलिस को रविवार को फिर सूचना मिली कि गांव में पथराव शुरू हो गया है.  तत्काल मामले में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया है.  इस मामले में भी अभियोग पंजीकृत कर किया गया है. उचित कार्यवाही के लिए एसएचओ क्वारसी थाने को निर्देशित किया गया है.

(Photo Aajtak)
Advertisement
Advertisement