दरअसल कुछ महीनों पहले तक विक्रम और प्रदीप पड़ोसी थे. आरोप है कि विक्रम का प्रदीप की पत्नी से संबंध था. जब ये बात प्रदीप
को पता चली तो उसका विक्रम से खूब झगड़ा हुआ. तंग आकर प्रदीप ने घर ही बदल
दिया. इसके बावजूद भी विक्रम ने प्रदीप की पत्नी से मिलना जुलना बंद नही
किया. लिहाजा विक्रम से बदला लेने की नीयत से प्रदीप ने पूरे परिवार को
खत्म करने की साजिश रची.
इसके बाद प्रदीप ने अपनी फैक्टरी में काम करने
वाली दो महिलाओं को पैसों का लालच दिया. लिहाजा दोनों पूरे परिवार को
जहर देने के लिए राजी हो गईं.