2007 में हिसार की रहने वाली सीमा का विवाह मृतक सुरेंद्र के साथ हुआ था. उनके एक 11 साल का बेटा भी था. शादी से पहले सीमा अपने मामा के गांव पांडु पिंडारा में रही थी, जहां वह हिसार आईटीआई से कोर्स भी कर रही थी. उसी दौरान उसकी मुलाकात रिश्ते में मामा लगने वाले युवक अनिल से हुई. धीरे-धीरे यह मुलाकात प्यार में बदल गई. लेकिन सीमा के विवाह के बाद उनके मिलने-जुलने का सिलसिला बंद हो गया था.