scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

कपल को तालि‍बानी सजा, प्रेमी के कंधे पर बैठा प्रेम‍िका को घुमाया

कपल को तालि‍बानी सजा, प्रेमी के कंधे पर बैठा प्रेम‍िका को घुमाया
  • 1/5
गुजरात में आदिवासी बहुल दाहोद जिले के सन्जेली तहसील के मोली गांव में एक अजीबोगरीब घटना घटी. यहां दो प्यार करने वालों को लोगों द्वारा तालिबानी सजा दी गई.
कपल को तालि‍बानी सजा, प्रेमी के कंधे पर बैठा प्रेम‍िका को घुमाया
  • 2/5
दरअसल, एक शादीशुदा महिला और एक व‍िवाह‍ित पुरुष के बीच प्रेम संबंध बन गए. दोनों ही ने अपने पर‍िच‍ितों, नाते-र‍िश्तेदार और अपनी ज‍िम्मेदार‍ियों को ताक पर रखा और सब कुछ छोड़कर गांव से फरार हो गए.
कपल को तालि‍बानी सजा, प्रेमी के कंधे पर बैठा प्रेम‍िका को घुमाया
  • 3/5
इसके बाद दोनों को ढूंढने की कवायद शुरू हुई. जब दोनों मिले तो परिजनों सहित ग्रामीणों का आक्रोश अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया था.

Advertisement
कपल को तालि‍बानी सजा, प्रेमी के कंधे पर बैठा प्रेम‍िका को घुमाया
  • 4/5
गांव वालों ने पहले तो इस प्रेमी युगल को जम कर पीटा, फिर महिला को प्रेमी के कंधे पर बैठा कर गांव भर में घुमाया गया. इसका वीड‍ियो भी बनाया गया जो सोशल मीड‍िया पर वायरल कर द‍िया गया.
कपल को तालि‍बानी सजा, प्रेमी के कंधे पर बैठा प्रेम‍िका को घुमाया
  • 5/5
वीडियो के वायरल होते ही ज‍िले में सनसनी मच गई. इस पर मीड‍िया सहित पुलिस तंत्र भी हरकत में आ गया. दाहोद जिला पुलिस अधीक्षक हितेश जोयसर ने बताया क‍ि यह मामला पुलिस के संज्ञान में है. हम इस पर उच‍ित कार्रवाई कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement