पंकज कुमार सोनी ने पुलिस को पूछताछ के दौरान तिजोरी में रखे नगद 49 हजार रुपये, सोना नया-पुराना तीन ग्राम, चांदी पुराना 485 ग्राम, नया 1.200 ग्राम के अलावा करीब तीन लाख के दो किलोग्राम बर्तन चोरी होने की जानकारी दी. पुलिस चोरों की पकड़ने के लिए जगह-जगह छापे मार रही है. लेकिन अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
(Photo Aajtak)