scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

दूसरी शादी करने जा रहा था CRPF जवान, पहली पत्नी ने खोल दी पोल

दूसरी शादी करने जा रहा था CRPF जवान, पहली पत्नी ने खोल दी पोल
  • 1/6
कानपुर देहात में दूसरी शादी करने जा रहे एक सीआरपीएफ जवान की उस वक्त शामत आ गई, जब उसकी पहली बीवी ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. जवान की पहली पत्नी ने पुलिस बुलाकर अपनी शादी का सर्टिफिकेट दिखाया और शादी रुकवा दी. लड़की की शिकायत पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

(Photo Aajtak)
दूसरी शादी करने जा रहा था CRPF जवान, पहली पत्नी ने खोल दी पोल
  • 2/6
यह मामला कानपुर देहात जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र का है. जहां पर 30 जून को सीआरपीएफ जवान की बारात जानी थी. घर पर रिश्तेदार मौजूद थे और बारात की सभी तैयारियां हो चुकी थीं.  लेकिन अचानक घर के बाहर पुलिस आई और साथ में एक लड़की भी आई. दूल्हे को देखकर लड़की भड़क उठी. घर पर मौजूद लोगों को कुछ भी समझ नहीं आया और पड़ोसी जमा होने लगे.

(Photo Aajtak)
दूसरी शादी करने जा रहा था CRPF जवान, पहली पत्नी ने खोल दी पोल
  • 3/6
हाई वोल्टेज ड्रामे के दौरान लोगों को पता चला कि यह लड़की जवान की पहली पत्नी होने का दावा कर रही है. लड़की ने सीआरपीएफ जवान के साथ शादी करने का सार्टिफिकेट भी दिखाया. इसके बाद पुलिस पूछताछ के लिए दूल्हे को अपने साथ थाने ले गई.

(Photo Aajtak)
Advertisement
दूसरी शादी करने जा रहा था CRPF जवान, पहली पत्नी ने खोल दी पोल
  • 4/6
पहली बीबी का दावा करने वाली महिला का आरोप है कि इनकी मुलाकात साल 2015 में हुई थी तब फेसबुक के जरिए मेरी और इनकी दोस्ती हुई थी. फिर 16 अप्रैल 2018 में कानपुर के रावतपुर में आर्य समाज मंदिर में हम लोगों ने शादी कर ली. लड़की का कहना है वो कानपुर नगर की रहने वाली है.  शादी होने के बाद हम लोग साथ नहीं रहते थे.  हम लोग व्हाट्सएप और फोन पर ही बात किया करते थे.

(Photo Aajtak)
दूसरी शादी करने जा रहा था CRPF जवान, पहली पत्नी ने खोल दी पोल
  • 5/6
महिला का कहना है कि सीआरपीएफ कॉस्टेबल श्रीनगर में तैनात थे और कानपुर मुझसे मिलने आते थे. लेकिन कुछ महीनों से इन्होंने फोन पर बात करना बंद कर दिया था. जब उसे इस बात का पता चला कि वो दूसरी शादी कर रहा है, तो वो मौके पर आई और पुलिस से पूरी शिकायत की. महिला ने जवान पर आरोप लगाया कि उसे दहेज में 15 लाख रुपये मिल रहे हैं इसलिए वो दूसरी शादी कर रहा है.

(Photo Aajtak)
दूसरी शादी करने जा रहा था CRPF जवान, पहली पत्नी ने खोल दी पोल
  • 6/6
अनूप कुमार डिप्टी एसपी कानपूर देहात का कहना है कि लड़की ने 112 नंबर पर शिकायत की थी. ये दलित समाज की है और इसके पति पर दूसरी शादी करने जा रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंची छानबीन में पता चला कि युवक  सीआरपीएफ में नौकरी करता है. जांच में यह बात सामने आई कि लड़के ने पहले इस युवती से शादी की थी. अब दूसरी शादी करने जा रहा है.

(Photo Aajtak)
Advertisement
Advertisement