scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

मर्सिडीज-BMW में घूमते थे साइबर ठग, गांव में बनाईं आलीशान कोठियां

मर्सिडीज-BMW में घूमते थे साइबर ठग, गांव में बनाईं आलीशान कोठियां
  • 1/8
गरीबों से दस्तावेज लेकर उनके अकाउंट खुलवाकर उनमें साइबर फ्रॉड से कमाई रकम का ट्रांसफर करना इन ठगों का काम था. इस काम से इन्होंने इतना पैसा कमा लिया कि गांव में आलीशान कोठियां बनवा लीं और मर्सिडीज जैसी महंगी गाड़ियों का शौक पाल लिया. ऐसे 16 लोगों को यूपी पुलिस ने बुधवार को हिरासत में लिया जिनमें से 5 की गिरफ्तारी हुई.
मर्सिडीज-BMW में घूमते थे साइबर ठग, गांव में बनाईं आलीशान कोठियां
  • 2/8
बरेली पुलिस ने साइबर फ्रॉड और हवाला कारोबार से जुड़े 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने मर्सिडीज कार समेत कई लग्जरी गाड़ियां, ज्वैलरी, कैश और महत्वपूर्ण दस्तावेज पैन कार्ड, एटीएम, आधार कार्ड, कई सारे सिम, कई मोबाइल बरामद किये हैं जबकि 11 अन्य लोगों को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
मर्सिडीज-BMW में घूमते थे साइबर ठग, गांव में बनाईं आलीशान कोठियां
  • 3/8
दरअसल, इंटेलिजेंस से पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल हाइवे 24, दिल्ली-लखनऊ रोड पर फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के धंतिया गांव में साइबर फ्रॉड और हवाला से जुड़े व्यक्ति रहते है.
Advertisement
मर्सिडीज-BMW में घूमते थे साइबर ठग, गांव में बनाईं आलीशान कोठियां
  • 4/8
इस सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन करके रात में ही गांव में दबिश दी गई. मजेदार बात ये रही कि इस पूरे ऑपरेशन की लोकल थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को भनक तक नहीं लगी. पूरे गांव में हर तरफ पुलिस ही पुलिस. पुलिस ने प्रत्येक घर की तलाशी ली और गांव से 16 व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया.
मर्सिडीज-BMW में घूमते थे साइबर ठग, गांव में बनाईं आलीशान कोठियां
  • 5/8
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि इनमें से 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है जबकि बाकी 11 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इनके पास से मर्सिडीज कार समेत 5 लग्जरी कार बरामद की है. इसके अलावा 12 लाख 85 हजार 200 रुपये, साढ़े तीन लाख की ज्वैलरी, 54 मोबाइल, 75 सिम कार्ड, 100 चेकबुक, 90 कैशबुक, 165 एटीएम कार्ड, 96 आधार कार्ड/पैन कार्ड, 2 लैपटॉप, 1 टेबलेट, 1 पासपोर्ट भी बरामद किया है. पुलिस ने जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है इनमें आरिफ, वारिस, जमशेद, राशिद और रफीक को गिरफ्तार किया है.

मर्सिडीज-BMW में घूमते थे साइबर ठग, गांव में बनाईं आलीशान कोठियां
  • 6/8
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि ये लोग गरीब लोगों को अपने झांसे में लेकर उनके आधार और पैन कार्ड ले लेते हैं और उनको लालच देकर बैंक अकाउंट खुलवा देते हैं जिसके बाद लोगों के साथ साइबर फ्रॉड करके उन्हीं गरीबों के खातों में पूरा रुपया दूसरे अकाउंट से ट्रांसफर कर देते हैं. उसके बाद फौरन इनका ही साथी एटीएम और चेक से पूरा पैसा निकाल लेता है.
मर्सिडीज-BMW में घूमते थे साइबर ठग, गांव में बनाईं आलीशान कोठियां
  • 7/8
एसएसपी का कहना है कि धंतिया गांव में इन सभी की आलीशान कोठियां है जिनके जब्तीकरण की कार्यवाही पुलिस करेगी. इनके पास अवैध रूप से बनाई गई जितनी भी संपत्ति हैं, उसे जब्त किया जाएगा.
मर्सिडीज-BMW में घूमते थे साइबर ठग, गांव में बनाईं आलीशान कोठियां
  • 8/8
वहीं, हवाला कारोबार का भंडाफोड़ होने के बाद पुलिस इनसे जुड़े अन्य लोगो की तलाश में जुट गई है. पुलिस को शक है कि कहीं इन लोगों के तार टेरर फंडिंग से तो जुड़े नहीं हैं.
Advertisement
Advertisement