scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

तिलिस्मी डकैत पप्पू गुर्जर समेत 44 कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने ऐसे पकड़ा

तिलिस्मी डकैत पप्पू गुर्जर समेत 44 कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने ऐसे पकड़ा
  • 1/5
चंबल के बीहड़ और डकैतों का हमेशा से पुराना नाता रहा है, क्योंकि दस्यु इन बीहड़ों में पनाह लेते आये हैं जो इनके लिए अनुकूल साबित होते रहे हैं, सदियों से डकैतों के आतंक से चंबल के बीहड़ धड़कते रहे हैं और लोगों का जीना दुश्वार किया है. इन डकैतों का सफाया करने के लिए धौलपुर पुलिस के कप्तान ने युवा पुलिस कर्मियों की एक टीम बनाई और पिछले 11 महीनों से एक बड़ा अभियान छेड़ा. जिसकी वजह से पुलिस ने अब तक 44 कुख्यात डकैतों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. चंबल के बीहड़ों में धौलपुर पुलिस की ये सबसे बड़ी कार्यवाही है. 
(Photo Aajtak)
तिलिस्मी डकैत पप्पू गुर्जर समेत 44 कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने ऐसे पकड़ा
  • 2/5
धौलपुर के युवा एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि यह जिला तीन राज्यों की सीमा से मिला है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा धौलपुर से मिलती हैं. इसलिए अपराधियों को पकड़ पाना बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है. ये शातिर अपराधी अपराध करके एक राज्य से दूसरे राज्य में आसानी से चले जाते हैं. इसलिए पुलिस ने इन्हें पकड़ने लिए डॉग स्क्वॉड, सर्विलांस, साइबर सेल और ड्रोन की मदद से धरपकड़ की. 

(Photo Aajtak)
तिलिस्मी डकैत पप्पू गुर्जर समेत 44 कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने ऐसे पकड़ा
  • 3/5
धौलपुर पुलिस पिछले 11 महीनों से इन अपराधियों की तलाश में जुटी थी. इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने कई स्तर पर काम किया. सभी के आपराधिक रिकॉर्ड तलाशे गए. यूपी, एमपी, और भरतपुर जिले के सभी अपराधियों की सूची बनाई गई. फिर एक कोर टीम का गठन किया गया, जिसमें युवा पुलिस कर्मियों और अफसरों को रखा गया. इसकी कमान युवा एसपी मृदुल कच्छावा ने संभाली, वो अपनी टीम के साथ डकैतों की तलाश में चंबल के बीहड़ पहुंचे.

(Photo Aajtak)
Advertisement
तिलिस्मी डकैत पप्पू गुर्जर समेत 44 कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने ऐसे पकड़ा
  • 4/5
एसपी धौलपुर की चार बार डकैतों से मुठभेड़ भी हुई. जिसमें कई अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.  लेकिन पुलिस ने किसी भी हाल में उनका पीछा नहीं छोड़ा और जगह-जगह दबिश दी गई. पुलिस ने खास रणनीति के तहत काम किया. मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में विश्वास पैदा किया. जिसकी वजह से पुलिस को यह बड़ी कामयाबी मिली.

(Photo Aajtak)
तिलिस्मी डकैत पप्पू गुर्जर समेत 44 कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने ऐसे पकड़ा
  • 5/5
पुलिस ने अब तक 44 इनामी डकैतों और बदमाशों को गिरफ्तार किया है. डकैत पप्पू गुर्जर 'तिलिस्मी डकैत' के रूप में जाना जाता था. उसकी पुलिस के पास कोई तस्वीर नहीं थी. डकैत भारत, डकैत रामविलास, डकैत रघुराज सहित उसके गैंग के चारों सदस्यों को गिरफ्तार किया. लॉकडाउन के दौरान 22 से ज्यादा डकैत और इनामी बदमाश पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं. पुलिस का कहना है कि दस्यु मुक्त डांग और दस्यु मुक्त बीहड़ अभियान आगे भी जारी रहेगा.

(Photo Aajtak)
Advertisement
Advertisement