उत्तर पूर्वी दिल्ली की उस्मानपुर थाना पुलिस ने 8 जून को कार्टन में मिली युवती की लाश के मामले की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान नजीर (32) और अनिल (22) के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके कब्जे से अपराध में यूज की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है. साथ ही युवती का मोबाइल फोन भी आरोपी के पास से मिला है. (प्रतीकात्मक फोटो)