scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

कार्टन में पैक था महिला का शव, CCTV से खुला मर्डर मिस्ट्री का राज

कार्टन में पैक था महिला का शव, CCTV से खुला मर्डर मिस्ट्री का राज
  • 1/7
दिल्ली में पुलिस थाने के पास एक कार्टन में महिला का शव मिला तो इलाके में सनसनी फैल गई. सड़कों पर लगे सीसीटीवी की मदद से जब केस को सॉल्व किया गया तो चौंकाने वाला खुलासा सामने आया. (प्रतीकात्मक फोटो)
कार्टन में पैक था महिला का शव, CCTV से खुला मर्डर मिस्ट्री का राज
  • 2/7
उत्तर पूर्वी दिल्ली की उस्मानपुर थाना पुलिस ने 8 जून को कार्टन में मिली युवती की लाश के मामले की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान नजीर (32) और अनिल (22) के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके कब्जे से अपराध में यूज की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है. साथ ही युवती का मोबाइल फोन भी आरोपी के पास से मिला है. (प्रतीकात्मक फोटो) 
कार्टन में पैक था महिला का शव, CCTV से खुला मर्डर मिस्ट्री का राज
  • 3/7
उत्तर पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि 8 जून की शाम को उस्मानपुर इलाके में एक लावारिस कार्टन मिला था जिसमें एक 30 से 32 साल की महिला का शव था. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
कार्टन में पैक था महिला का शव, CCTV से खुला मर्डर मिस्ट्री का राज
  • 4/7
पुलिस ने टीम गठित कर छानबीन शुरू की. पुलिस ने वारदात के 3 किलोमीटर के अंदर आने वाले सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो उसमें आरोपी नजीर की तस्वीरें प्राप्त हुईं. पुलिस ने सीसीटीवी  फुटेज के आधार पर आरोपी नजीर और उसके दोस्त अनिल को गिरफ्तार कर लिया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
कार्टन में पैक था महिला का शव, CCTV से खुला मर्डर मिस्ट्री का राज
  • 5/7
पुलिस ने बताया कि नजीर की उस्मानपुर में चश्मे की दुकान है जबकि उसका दोस्त अनिल सीलमपुर में रहता है. हालांकि, पुलिस ने मृतक महिला के भी पहचान कर ली है. (प्रतीकात्मक फोटो)
कार्टन में पैक था महिला का शव, CCTV से खुला मर्डर मिस्ट्री का राज
  • 6/7
पुलिस का कहना है कि मृतक महिला लोनी की रहने वाली थी और काफी समय से नजीर का उस महिला से आपस में मिलना जुलना था. 8 तारीख को वह महिला नजीर की चश्मे की दुकान पर पहुंची जहां दोनों की कहासुनी हो गई. इससे तैश में आकर नजीर ने महिला की दुपट्टे से ही गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को छिपाने के लिए कार्टन में भरकर सड़क पर छोड़ दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)

कार्टन में पैक था महिला का शव, CCTV से खुला मर्डर मिस्ट्री का राज
  • 7/7
आरोपी नजीर का कहना है कि महिला कुछ पैसों की डिमांड के साथ लगातार ब्लैकमेल कर रही थी जिसके बाद नजीर ने परेशान होकर अपने दोस्त के साथ मिलकर महिला का कत्ल कर दिया. उसके शव को एक कार्टून में पैक कर थाने से चंद कदमों की दूरी पर ही छोड़ दिया था लेकिन आरोपी ने अब अपने गुनाहों को कबूल कर लिया और वह अपने लिए रहम की भीख मांग रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
Advertisement