आगे उसने बताया कि सूचना मिलने के बाद जब वह वापस घर पहुंचा. तब देखा कि उसके भाई के सिर और पूरे शरीर में सात गोलियां लगी हुई थीं और उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं, मृतक के भाई के मुताबिक, उसका भाई परवीन सट्टे का काम करता था उसकी किसी से दुश्मनी थी उसके बारे में उसे कुछ नहीं पता लेकिन वह चाहता है कि पुलिस उसके भाई के हत्यारों को जल्द से जल्द खोजकर सजा दे. उसका कहना है कि वह उन्हें सामने आने पर पहचान लेगा (प्रतीकात्मक फोटो).