इस बारे में पूछे जाने पर गिरफ्तार अभियुक्त धीरज कुमार उर्फ राजकुमार ने बताया कि पिछले 6 सालों से फेसबुक चला रहा है. जब मनु महाराज का स्थानांतरण हुआ था, उस समय से ही उनकी प्रसिद्धि को अपने कोचिंग से अधिक से अधिक छात्रों को जोड़ने के लिए इस्तेमाल की. पहले तो उनके फोटो का प्रयोग किया, बाद में उनके नाम से फेसबुक आईडी बना डाली. इसके बाद से ही छात्र-छात्राओं को लुभाने के लिए फेसबुक आईडी का प्रयोग किया करता था जिसके कारण कोचिंग में छात्र-छात्राओं की संख्या में इजाफा हुआ. (Demo Photo)