बताया जाता है कि दानापुर के सगुना मोड़ के पास रहने वाली इकराम की बेटी मरीन, मरने वाले लड़के के साथ प्रेम विवाह कर पिछले तीन महीने से सुजीत के घर मे रह रही थी और इसकी जानकारी उसके परिजनों को भी थी. तभी तो हत्या की जानकारी मिलने के बाद भी मरीन का परिवार उसकी पहचान करने नहीं आया. लड़के की पहचान भी नहीं मिल पाई है. पुलिस सारे बिंदुओं पर जांच कर रही है.