scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

बक्से में लड़की का शव तो फंदे पर लटका म‍िला लड़का, खुदकुशी या हत्या?

बक्से में लड़की का शव तो फंदे पर लटका म‍िला लड़का, खुदकुशी या हत्या?
  • 1/5
बताया जाता है कि ताराचक निवासी सुजीत कुमार राय ने अपने घर का एक कमरा ऑटो चालक को दे रखा था जहां वो मरीन नाम की एक लड़की के साथ रहता था. 
बक्से में लड़की का शव तो फंदे पर लटका म‍िला लड़का, खुदकुशी या हत्या?
  • 2/5
सुजीत को उसके पड़ोसियों ने बताया कि उसके घर से काफी बदबू आ रही है. जब सुजीत ऑटो चालक के कमरे के पास गया तो वहां से काफी दुर्गंध आ रही थी और कमरे का गेट भी बाहर से बंद था. किसी अनहोनी की आशंका पर सुजीत ने इसकी जानकारी दानापुर थाना को दी जिसके बाद पुलिस ने कमरे का जैसे ही ताला तोड़ा तो सभी दंग रह गए. कमरे में दो लाश पड़ी थी.

बक्से में लड़की का शव तो फंदे पर लटका म‍िला लड़का, खुदकुशी या हत्या?
  • 3/5
लड़की का शव ट्रंक में पड़ा मिला तो लड़के का शव दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका था. पुलिस ने तत्काल शव की अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, फिलहाल ये बता पाना क‍ि ये हत्या है या आत्महत्या... काफी मुश्किल है.
Advertisement
बक्से में लड़की का शव तो फंदे पर लटका म‍िला लड़का, खुदकुशी या हत्या?
  • 4/5
दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि एफएसएल रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सारे मामले का खुलासा हो पाएगा. उन्होंने कहा कि एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य उठा लिए हैं और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
बक्से में लड़की का शव तो फंदे पर लटका म‍िला लड़का, खुदकुशी या हत्या?
  • 5/5
बताया जाता है कि दानापुर के सगुना मोड़ के पास रहने वाली इकराम की बेटी मरीन, मरने वाले लड़के के साथ प्रेम विवाह कर पिछले तीन महीने से सुजीत के घर मे रह रही थी और इसकी जानकारी उसके परिजनों को भी थी. तभी तो हत्या की जानकारी मिलने के बाद भी मरीन का परिवार उसकी पहचान करने नहीं आया. लड़के की पहचान भी नहीं मिल पाई है. पुलिस सारे बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement